रजत शर्मा ने दोबारा दिया DDCA अध्यक्ष पद से इस्तीफा, इस बार लोकपाल ने किया मंजूर

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अध्यक्ष रजत शर्मा ने दोबारा अपने पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन इस बार लोकपाल न्यायाधीश (रिटायर) बदर दुरेज अहमद ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि चोपड़ा और और जीएम आपरेशन का भी इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक उपाध्यक्ष राकेश कुमार बंसल, रजत का कामकाज संभाल सकते हैं। लोकपाल ने जो आदेश दिया है उसके मुताबिक, 'आज एक बजे, मुझे रजत शर्मा का एक मिला जिसमें उन्होंने लिखा था कि 16 नवंबर को पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके कारण उस पत्र में थे। उन्होंने कहा कि आदेश के कारण वह फिर भी अपने पद पर बने रहे। पत्र में उन्होंने बताया कि डीडीसीए में स्थिति काफी बुरी है और उनके लिए आगे काम करना नामुमकिन है। इसी कारण उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।'

लोकपाल ने अगले माह 21 दिसंबर तक आम सभा की बैठक बुलाने को कहा है, जिसमें नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। लोकपाल ने डीडीसीए के नए जीएम आपरेशन के रूप में पूर्व रणजी क्रिकेटर अरुण खुराना की नियुक्ति की है।